• S9, New Amar Nagar, Ludhiana, Punjab
  • Call Us : +91 88470 89558

Orgolife Orgo Fungal Care

Orgolife Orgo Fungal Care

Orgo-Fungal Care is a very effective Antagonistic Fungal consortium which protects the crops from disease throughout their growth period by suppressing the growth and multiplication of Phyto pathogens.

Mode of Action:
Orgo-Fungal Care acts in 3 way mechanism
1. Orgo-Fungal Care parasitizes and kills the pathogenic fungi by producing cell wall degrading enzymes like cellulose, Glucanase and Chitinase, which dissolve the cell wall of the pathogenic fungi, and there by releasing the protoplasm

2. Orgo-Fungal Care secretes certain toxins like gliotoxin, viridian and trichodermin that are harmful for the growth of the pathogenic fungi and reduces their multiplication.

3. Orgo-Fungal Care also enhances the plant growth buy secreting certain plant growth stimulating substances and enhances the growth and yield attributes of plants.

Target Disease: Orgo-Fungal care controls all the seed and soil borne diseases like Damping-off, Rots, Collar rots of sunflower, Brinjal, Tea, Rhizome Rots of Ginger, Turmeric, Foot rots of Pepper and Betel Vine, Capsule Rot of Cardamom and Wilts of several crops.

Recommended Crops:
Cotton, Tobacco, Soybean, Sugarcane, Red gram, Bengal gram, Banana, tomato, chilies, Potato, Citrus, Onion, Groundnut, Peas, Sunflower, Brinjal, Coffee, Tea, Ginger, Turmeric, Pepper, Betel vine, Cardamom.


ऑरगो-फंगल केअर

ऑरगो-फंगल केअर विरोधी कवको के सम्मेलन से तैयार एक प्रभावशाली उत्पाद ह,ै जो कि पादपरोगजनको की वृद्धि एंव गुणन को रोककर फसलों को होनेवाली कवको की बिमारीयों से बचाव करता है।

कार्य करने की विधिः ऑरगो-फंगल केअर मुख्यतः तीन तरीको से कार्य करता है।

1. ऑरगो-फंगल केअर कुछ प्रभावी एन्जाईमस जैसे-सेल्यूलेज, ग्लूकानेज, चिटिनेज पैदा करते है, जो पादपजनक रोगों की कोशिका भित्ति को गलाकर या परिजिवी के रूप में उसमें प्रोटोप्लाजम पैदा करके नष्ट कर देते है।
2. ऑरगो-फंगल केअर कुछ विषैले पदार्थ जैसे- ग्लाइओटॉक्सिन, विरिडीन एवं ट्राईकोडरमिन उत्सर्जित करता है, जो कि पादपरोगजनको के लिए हानिकारक होता है तथा उनके गुणन को रोकने में सहायक होता है।
3. ऑरगो-फंगल केअर कुछ निश्चित तरह के पदार्थो को उत्सर्जित करता है जिससे पौधों की बढ़वार और पैदावार अच्छी होती है।

बिमारीयों की रोकथामः
ऑरगो-फंगल केअर सभी प्रकार के बीज जनित रोगो एंव भूमि जनित रोगों की राकथाम करने में सहायक होता है। जैसे कि डंपिग ऑफ, रोटस, कॉलर रोटस, राईजोम रोटस, फूट रोटस कैप्सूल रोटस एंव विल्ट। यह सूर्यमुखी, बैंगन, चाय बागान, अदरक, हल्दी, काली मिर्च, सुपारी एंव विभिन्न प्रकार की फसलों में होने वाली बिमारीयों की रोकथाम करता है।

सिफारिशें
ऑरगो-फंगल केअर सभी प्रकार की फसलों में प्रयोग कर सकते है।

प्रयोग विधिः
बीज उपचारः 5 से 10 मि०ली० ऑरगो-फंगल केअर को एक क्रि० ग्रा० बीज के हिसाब से उपचारित करें।
कलम उपचारः 250-300 मि०ली० ऑरगो-फंगल केअर को 150 से 200 लीटर पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार कर प्रति एकड़ बीज के लिए उपचार करें।
भूमि शोधनः 500 मि०ली० ऑरगो-फंगल केअर को गोबर की खाद/फार्म यार्ड मैन्योर में मिलाकर प्रति एकड़ ईस्तेमाल करें।